नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से चुनाव समिति का ऐलान कर दिया गया है. (Congress announced Election committee) इस लिस्ट में पार्टी की तरफ से जगदीश टाइटलर को भी सदस्य बना दिया गया है. जगदीश टाईटलर को फिर से चुनाव समिति में शामिल करने को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोंग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार को घेरा है.
सिरसा ने कहा कि कांग्रेस का और गांधी परिवार का 84 दंगे के कातिलों से विशेष प्रेम रहा है. तभी 84 दंगे के सबसे बड़े कातिल और हजारों सिखों को मौत के घाट उतारने वाले जगदीश टाइटलर को फिर से चुनाव समिति में शामिल किया है. यह बात साफ तौर पर साबित करती है कि कांग्रेस और गांधी परिवार जानबूझकर सिखों के जख्म पर नमक छिड़क रही है. गांधी परिवार हमेशा उन्हें गले से लगा कर रखती है क्योंकि उन्हीं के कहने पर 84 का कत्लेआम किया गया था.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ये भी पढ़ें:पहले गारंटी पूरी करने से भागते थे, अब गारंटी देने से भाग रहे हैं केजरीवाल : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी
मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जगदीश टाइटलर जैसा आदमी जिसके हाथ सिखों के खून से रंगे हुए हैं उसे फिर से चुनाव समिति में शामिल कर लिया गया. इससे साफ तौर पर साबित हो जाता है कि उस कत्लेआम के पीछे किसका हाथ था. गांधी परिवार इसलिए इन लोगों को अपने से दूर नहीं कर रही क्योंकि उन्हें पता है कि नहीं दूर करने के बाद उनके राज पूरी तरह से खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिखों से गांधी परिवार की इतनी नफरत और उनके कातिलों से प्यार ये दर्शाता है कि कांग्रेस की मानसिकता अभी भी नही बदली है.
सिरसा ने कहा कि कत्लेआम भले 1984 में हुआ लेकिन कोंग्रेस और गांधी परिवार आज भी सिखों के कातिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप