BJP starts election campaign नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव में कम दिन का वक्त रह गया है. ऐसे में बीजेपी ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है और इसके तहत अलग-अलग जिले में संगठनात्मक बैठक की शुरुआत भी हो चुकी है, जिसमें लोगों से जुड़ने और उन्हे केंद्र की योजनाओं के बारे मे बताने के अलावा वोटर लिस्ट मे नाम जुड़वाने की बात पर जोर दिया जा रहा है.
नजफगढ़ जिले के मंगलापुरी मंडल में ऐसी ही संगठनत्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडल के पदाधिकारी के साथ-साथ बीजेपी के कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. अभी हाल ही में बीजेपी ने हर एक जिले में मंडल अध्यक्ष से लेकर तमाम पदाधिकारी की जिम्मेवारी में बदलाव किया है. कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत, पूर्व महापौर मुकेश सुरियां, जिले के पदाधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष कुणाल मेहता भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. कार्यकर्ताओं को अभी से इलाके के एक-एक घरों में जाकर लोगों से मिले और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताने को कहा गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस को झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता
उन वोटर के नाम जुड़वाएं जिनका नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं
इन कामों को बताने के अलावा जो बैठक में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण बात बताई गई वह यह कि इन दिनों वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम चल रहा है. उन वोटर के नाम जुड़वाएं जिनका नाम अब तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. बीजेपी के पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत ने कहा कि भाजपा 12 महीने चुनाव की तैयारी में लगी रहती है और लोगों से संपर्क साधती रहती है. वह दूसरी पार्टियों की तरह नहीं की चुनाव के वक्त जगती हो.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह का जोश है -कुणाल मेहता
मंडल में जिम्मेदारी संभालने वाले कुणाल मेहता का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह का जोश है इसलिए संगठन की एक छोटी सी बैठक में भी काफी संख्या में कार्यकर्ता आ रहे हैं. क्योंकि उनमें कहीं ना कहीं काफी जोश है और आने वाले समय में यह जोश चुनाव परिणाम में बदलेंगे. जबकि पूर्व में मेयर रहे मुकेश सूर्यन का कहना है संगठन में युवाओं को और महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है इसकी वजह से पार्टी मजबूत होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव उसमें सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे पार्टी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा सांसद ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, कांग्रेस को बताया केजरीवाल की बी टीम