हरीश खुराना, प्रवक्ता, दिल्ली बीजेपी नई दिल्ली: सीबीआई की कैद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, लेकिन इस बीच दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के साथ ही सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग की है.
बीजेपी की मांग दोनों मंत्री इस्तीफा दें:खुराना का कहना है कि अभी खबर लगी है कि मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट गए हैं, कल के कोर्ट के फैसले को चैलेंज करने. यह इनका लीगल अधिकार है उनको जाने का हक है, लेकिन आज एक सवाल पूछा जाता है, जो मॉरल दृष्टि से भी है, अरविंद केजरीवाल याद कीजिए 2013 की बात जब आप कहां करते थे कि पहले आरोप लगेगा सिद्ध बाद में होगा पहले इस्तीफा होना चाहिए. याद करिए पी चिदंबरम हों, शीला दीक्षित हों, नितिन गडकरी हों तमाम राजनेताओं के ऊपर आरोप लगाए थे.
खुराना ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के एक मंत्री 8 महीनें से जेल में है और दूसरे अभी पुलिस रिमांड में हैं और पंजाब में जिस तरह से कुछ मंत्रियों और एमएलए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आपने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. अब तक सत्येंद्र जैन को आपने नहीं हटाया है, जबकि वह जेल में हैं तब भी उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया है, तो कहां गई आपकी वह नैतिकता. हम मांग करते हैं कि जेल गए मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ही मनीष सिसोदिया दोनों से इस्तीफा लें, क्योंकि 33 मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास हैं, तो क्या वह मंत्रालय अब जेल से चलाएंगे. हरीश खुराना ने कहा कि आपके पास 60 विधायक हैं आप उनमें से मंत्री पद दे सकते हैं, जबकि उनके पास तो कोई बड़ा मंत्रालय भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Sisodia in CBI's custody: सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को दी चुनौती, CBI ने शुरू की पूछताछ