नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब नीति मामले में सीबीआई के द्वारा पूछताछ जारी है. अब इस मामले को लेकरबीजेपी नेता अरविंद केजरीवाल पर पूरी तरह से हमलावर है. इसी कड़ी में अब एक बार फिर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब तो जज साहब ने मनीष सिसोदिया को साजिश में शामिल होने की बात कही है. अब केजरीवाल की कोई चाल नहीं चलेगा. उनको सभी सवालों का जवाब देना ही होगा.
सत्येंद्र जैन के बारे में जज द्वारा लिखे बयान की कॉपी दिखाते हुए खुराना ने कहा कि "इट्स ह्यूज लॉस ऑफ पब्लिक फंड मस्ट बी टेकन सीरियसली" यह जज साहब ने बोला है. कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के पर्सनल सेक्रेटरी ने केजरीवाल की पोल खोल दी है. उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है.
हरीश खुराना का कहना है कि शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से केजरीवाल ने फेसटाइम कॉल पर बात की थी. ये बातचीत विजय नायर ने करवाई थी. वहीं मनीष सिसोदिया के पीएस ने भी अपने बयान में कहा है कि जो भी डीलिंग हुई है वह केजरीवाल के कहने पर हुई. केजरीवाल की मौजूदगी में उनको एक ड्राफ्ट दिया गया था. जिसके अंदर 5 परसेंट से 12 परसेंट कमीशन की गई. इसका आपने अभी तक जवाब नहीं दिया है. इस सवाल का जवाब हर हाल में देना होगा.