नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पर डिग्री को लेकर लगातार हमले के बाद अब इस मामले में शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की एंट्री हो गई है. तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री ने देश के नाम पत्र लिखकर प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाया है. अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए सिसोदिया को कड़ी नसीहत दी है.
सिसोसिया के पत्र पर BJP का पलटवार: दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि किसी इंसान की परख उसकी डिग्री से नहीं, बल्कि उसकी परिपक्वता से होती है. उसकी सोच से होती है. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि यह सब सिसोदिया के अंदर नहीं है. उन्होंने सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो 'डिप्लोमा' धारी हैं. ऐसे में सिसोदिया एमए (MA) किए हुए व्यक्ति के डिग्री के बारे में कैसे सवाल उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री के ऊपर देश गर्व करता है: भाजपा नेता ने कहा आज प्रधानमंत्री के ऊपर देश गर्व करता है. पूरी दुनिया भारत को सलाम करती है. उनके बारे में आप इस तरह की बातें करते हो यह बहुत ही हैरान करने वाली है. आप प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं?. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के दो नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है. कोर्ट जमानत नहीं दे रही है.