नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहने पर बीजेपी नेताओं में भारी नाराजगी जाहिर की है. भाजपा नेताओं का कहना है ऐसी उल्टी-सीधी हरकतें करके वह सच्चाई को छुपा नहीं सकते है, ऐसे बयान पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने और उनके पूर्व मंत्रियों ने जो घोटाला किया है, जो भ्रष्टाचार किया है उसका जवाब हर हाल में देना होगा.
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू के सह प्रभारी आशीष सूद ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को अनपढ़ कहा है. ऐसा कहते हुए उनको शर्म तो नहीं आई होगी, क्योंकि इससे पहले भी वह कई बार इस तरह के उलूल-जुलूल बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि ऐसे बयान केजरीलाल तब देते हैं, जब देश के प्रधानमंत्री आपकी चोरी पकड़ लेते हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. आप अलग-अलग राज्यों में जाकर यह कहते है कि सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन क्यों गिरफ्तार किया उन्हें यह भी बताना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा सिसोदिया ने एक्साइज मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभालते हुए ऐसी पॉलिसी बनाई जो कैबिनेट में पास होने से पहले दक्षिण भारत के शराब माफिया को दे दी गई.
बीजेपी नेता ने कहा दिल्ली के लोगों के अरबों रुपए का घपला करने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा उस पर तो केजरीवाल कोई बात ही नहीं कर रहे हैं. उनको उस मसले पर लोगों को जानकारी देनी होगी कि आखिर ऐसी पॉलिसी क्यों बनाई, जिसमें दिल्ली सरकार का एक्साइज और वेट जो पुरानी पॉलिसी में एक बोतल पर ₹329 हुआ करता था यह नई पॉलिसी में घटकर ₹5 से भी कम रह गया. प्राइवेट दुकानदार का कमीशन जो पुरानी पॉलिसी में एक बोतल पर ₹33 होता था वह नई पॉलिसी में ₹333 हो गया. उन्होंने कहा कमीशन को प्राइवेट ठेकेदारों के लिए इतना क्यों बढ़ाया गया, इसके पीछे उद्देश्य क्या था. जनता सब जानना चाहती है. आप देश के प्रधानमंत्री को कुछ भी कहे, लेकिन आप अपने भ्रष्टाचार से मुंह नहीं मोड़ सकते.