नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रिनोवेशन कराने में लगे 45 करोड़ रुपये का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ बीजेपी लगातार धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रही. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया हो या फिर सड़क हर जगह बैनर पोस्टर लगाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने अब एक नया पोस्टर जारी कर 45 करोड़ का हिसाब मांग रही है.
यह पोस्टर वेस्ट दिल्ली सहित कई इलाकों में लगाया गया है. पोस्टर पर लिखा है कि गरीबों की कमाई के 45 करोड़ खर्च कर राजमहल सजाया, केजरीवाल जवाब दो. साथ ही नीचे दिल्ली प्रदेश बीजेपी लिखा हुआ है. इससे साफ है कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी की तरफ से यह नया पोस्टर जारी कर पूरी दिल्ली में लगाया गया है. इसके जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर खर्च हुए 45 करोड़ का हिसाब मांगा गया है. पोस्टर में एक बड़ा सा प्रश्न चिह्न लगाते हुए 45 करोड़ के हिसाब को मांगा गया है. खास तौर पर इसमें गरीबों के पैसे की बात की गई है. मतलब साफ है दिल्ली के लोगों के पैसे से जोड़कर बीजेपी केजरीवाल पर हमला बोल रही है.