दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Poster War Update: BJP ने जारी किया नया पोस्टर, 'भ्रष्टाचार पर अंतिम प्रहार, तीसरी बार मोदी सरकार' - मोदी सरकार के समर्थन में पोस्टर रिलीज

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जहां एक तरफ जुबानी जंग जारी है, वहीं दूसरी तरफ पोस्टर वॉर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा हुआ है "भ्रष्टाचार पर अंतिम प्रहार, तीसरी बार मोदी सरकार."

BJP का नया पोस्टर जारी
BJP का नया पोस्टर जारी

By

Published : Mar 25, 2023, 3:39 PM IST

BJP का नया पोस्टर जारी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 'पोस्‍टर वार' अगले पायदान पर पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी अब इस विवाद में खुलकर सामने आ रही है. इसी कड़ी में भाजपा की तरफ से एक और पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा हुआ है "भ्रष्टाचार पर अंतिम प्रहार, तीसरी बार मोदी सरकार."

दिल्ली में पोस्टर वार में आप Vs बीजेपी: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले केजरीवाल की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था, जिस पर "मोदी हटाओ देश बचाओ" का नारा लिखा हुआ था. इस पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी एक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें "केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ" का नारा लिखा हुआ था. इस पोस्टर को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाया था.

मोदी सरकार के समर्थन में पोस्टर रिलीज:दिल्ली बीजेपी ने अब एक बार फिर से नया पोस्टर जारी किया है, जिसे बीजेपी नेता आशीष सूद ने जारी करवाया है. यह पोस्टर वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में लगाया है. पोस्टर को मोदी सरकार के समर्थन में लगाया गया है, जिस पर लिखा है "भ्रष्टाचार पर अंतिम प्रहार, तीसरी बार मोदी सरकार". साथ ही इस पोस्टर के माध्यम से केजरीवाल पर भी हमला बोला गया है. सूद ने कहा केजरीवाल कहते हैं कि वह देशभर में मोदी हटाओ देश बचाओ का अभियान चलाएंगे. इतना ही नहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे अनपढ़ और भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Free Bijli Subsidy: LG पर अरविंद केजरीवाल का तंज, बोले- मत कहना कि टूट रही हैं मर्यादाएं

यह मुहिम भ्रष्टाचार पर अंतिम प्रहार: भाजपा नेता का कहना है कि विपक्षी दलों के नेता इसलिए बौखला गए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री इनके भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. शायद विपक्षी नेताओं को पता नहीं है कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा था और देशवासियों के सामने वादा भी किया था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. अब वह इसी बात पर अमल कर रहे हैं, इसलिए तमाम विपक्षी दलों के नेता जैसे केजरीवाल, लालू यादव, फारूक अब्दुल्लाह जिन पर मुकदमे दर्ज हैं, आपस में एकजुट हो रहे हैं. भाजपा नेता ने लोगों से इस मुहिम में सहयोग देने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा यह मुहिम भ्रष्टाचार पर अंतिम प्रहार है.

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने कहा- उज्ज्वला योजना पर कैबिनेट के फैसले से लाभार्थियों को बहुत मदद मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details