दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भारतीय जानता पार्टी ने प्रताप नगर में नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन - Eye checkup camp in Pratap Nagar

पूर्व महापौर जय प्रकाश ने शुक्रवार को सेवा सप्ताह के तहत प्रताप नगर क्षेत्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में आंखों की जांच के साथ नागरिकों को चश्मे वितरित किए गए.

प्रताप नगर में नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन
प्रताप नगर में नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

By

Published : Apr 7, 2023, 7:24 PM IST

प्रताप नगर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

नई दिल्ली:भारतीय जानता पार्टी ने गुरुवार को 43वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर बीजेपी ने घोषणा की कि वह अलगे सात दिनों तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. इस सेवा सप्ताह में बीजेपी कार्यकर्ता समाज के लिए अलग-अलग कार्य करेंगे. इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने विभिन्न क्षेत्रों में सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को प्रताप नगर क्षेत्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

इसकी जानकारी देते हुए पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने प्रताप नगर क्षेत्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया है. उन्होंने बताया कि इस नेत्र जांच शिविर में भारी संख्या में नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में आंखों की जांच के साथ नागरिकों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए. इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष व युवा मोर्चा प्रभारी विष्णु मित्तल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन रूखड, प्रदेश मंत्री नितेश राजपूत व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें:Saumya Bhatt joins AAP: सामाजिक कार्यकर्ता सौम्या भट्ट आम आदमी पार्टी में शामिल, संजय सिंह ने टोपी और पटका पहनाया

पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी सदैव नागरिकों के हितों के लिए कार्य करती रही है और आगे भी कार्य करती रहेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमारा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी 6 अप्रैल यानी अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मना रहीं है और नागरिकों का स्नेह भाजपा को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें:भाजपा स्थापना दिवस को लेकर अगले एक हफ्ते तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताह

ABOUT THE AUTHOR

...view details