नई दिल्ली:राजधानी में सुभाष नगर मोड़ पर एक पार्क में लगी 3 सिख जरनैल की मूर्तियों को लेकर राजनीति शुरू हो गई. आम आदमी पार्टी के विधायक ने इन मूर्तियों को लगवाने का दावा किया था, जिस पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया. दरअसल तिलक नगर इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह ने सुभाष नगर मोड़ पार्क में सिख जरनैल की मूर्तियों के पास मेंटेनेंस कराने की बात कही थी. इसपर बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप विधायकों ने फेसबुक लाइव के दौरान दावा किया कि इन मूर्तियों को उनके प्रयास से दिल्ली सरकार द्वारा लगाया गया है.
जैसे ही इस बात की जानकारी पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को लगी, बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई. इसके बाद एक बैठक बुलाई गई, जिसमें आप विधायक जरनैल सिंह के फेसबुक वीडियो के नीचे बीजेपी नेताओं ने कमेंट कर के विरोध जताना शुरू कर दिया. इसमें उन्होंने लिखा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ओछी राजनीति की जा रही है. इन मूर्तियों को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने 2019 में लगवाया था. इसमें गुरुद्वारा कमेटी का भी पूरा सहयोग मिला था.