दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP Opposes AAP: पार्क में लगी जरनैल की मूर्तियों को आप विधायक ने बताया दिल्ली सरकार का कार्य, बीजेपी ने किया विरोध

दिल्ली में एक बार फिर आप और बीजेपी आमने सामने आ गई है. दरअसल आप विधायक ने सुभाष नगर के पार्क में सिख जरनैल की मूर्तियों के पास मेंटेनेंस कराने की बात कहकर फेसबुक लाइव किया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि इन मूर्तियों को दिल्ली सरकार द्वारा लगवाया गया है. इस पर पश्चिमी जिला बीजेपी के अध्यक्ष सचिन भसीन ने विरोध जताया है.

MLA calls Jarnail statues work of Delhi government
MLA calls Jarnail statues work of Delhi government

By

Published : May 5, 2023, 6:28 PM IST

पश्चिमी जिला बीजेपी के अध्यक्ष सचिन भसीन

नई दिल्ली:राजधानी में सुभाष नगर मोड़ पर एक पार्क में लगी 3 सिख जरनैल की मूर्तियों को लेकर राजनीति शुरू हो गई. आम आदमी पार्टी के विधायक ने इन मूर्तियों को लगवाने का दावा किया था, जिस पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया. दरअसल तिलक नगर इलाके के आप विधायक जरनैल सिंह ने सुभाष नगर मोड़ पार्क में सिख जरनैल की मूर्तियों के पास मेंटेनेंस कराने की बात कही थी. इसपर बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप विधायकों ने फेसबुक लाइव के दौरान दावा किया कि इन मूर्तियों को उनके प्रयास से दिल्ली सरकार द्वारा लगाया गया है.

जैसे ही इस बात की जानकारी पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को लगी, बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई. इसके बाद एक बैठक बुलाई गई, जिसमें आप विधायक जरनैल सिंह के फेसबुक वीडियो के नीचे बीजेपी नेताओं ने कमेंट कर के विरोध जताना शुरू कर दिया. इसमें उन्होंने लिखा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ओछी राजनीति की जा रही है. इन मूर्तियों को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने 2019 में लगवाया था. इसमें गुरुद्वारा कमेटी का भी पूरा सहयोग मिला था.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल के झूठ को उजागर करने के लिए चलाया जायेगा 'झूठा कहीं का' कैंपेन: BJP

इसके बाद बीजेपी ने विरोध स्वरूप वहां जाकर आप विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की, जिसमें रामगढ़िया बोर्ड के कई सदस्य भी शामिल हुए. विरोध को बढ़ता देख आप विधायक जरनैल सिंह ने फेसबुक से वह वीडियो डिलीट कर दिया और दूसरा वीडियो पोस्ट कर वहां जल्द मेंटेनेंस कराने की बात कही. इसपर पश्चिमी जिला बीजेपी के अध्यक्ष सचिन भसीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में बीजेपी सांसद द्वारा कराए गए कामों का श्रेय लेने की होड़ लग गई है. यह ओछी राजनीति है. आप विधायक ने पहले तो दूसरे के काम का श्रेय लेने की कोशिश की, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें वीडियो डिलीट करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पहुंचे अनिल चौधरी ने किया पहलवानों का समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details