दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के टैगोर गार्डन में बीजेपी सांसद ने लोगों के साथ की चाय पर चर्चा - बीजेपी सांसद ने लोगों के साथ की चाय पर चर्चा

बीजेपी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के सांसद लोगों के घर जाकर न सिर्फ चाय पर चर्चा कर रहे हैं बल्कि 9 साल के मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों की उपलब्धि भी बता रहे हैं. वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने टैगोर गार्डन इलाके में लोगों के साथ चाय पर चर्चा की.

delhi news
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

By

Published : Jun 5, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 4:09 PM IST

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अलग-अलग इलाके के सांसद लोगों के घर जाकर उन्हें केंद्र सरकार के कामों के बारे में बता रहे हैं. साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नाकामियों को भी गिना रहे हैं. वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा टैगोर गार्डन इलाके में लोगों के घर जाकर चाय पर चर्चा कर रहे हैं. सांसद एक घर में पहुंचे और लोगों से पिछले 9 साल में केंद्र सरकार द्वारा किए कार्य के बारे में बात की. वह लोगों को यह भी बताना नहीं भूले कि दिल्ली में इन दिनों जो राशन लोगों को बांटा जा रहा है वह दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की तरफ से दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह राशन दिल्ली सरकार द्वारा जो पहले दिया जा रहा था वह कई महीनों से बंद है. इस दौरान टैगोर गार्डन के लोगों ने उन्हें dusib के फ्लैटों की समस्या भी बताए कि कैसे यहां के लोग इन फ्लैटों को फ्रीहोल्ड कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें सफलता नहीं मिली है. इस बात पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.

लोकसभा की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 के तैयारियों के लिए तो लोगों ने अभी से मन बना लिया है. यहां तक कि कई लोग आते हैं और अभी से 2024 में जीत की मिठाइयां खिला रहे हैं. वह तो सिर्फ लोगों के बीच जाकर एक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, जो पूरे देशभर में चलाया जा रहा है. उनके अनुसार मोदी सरकार ने जो बेहतर काम पिछले 9 साल में किए हैं, उसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. हालांकि अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी पहले से ही है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ काम ऐसे हैं जहां दिल्ली सरकार की तरफ से फंड नहीं मिल पाता है. ऐसे रुके हुए कामों को जल्द कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Delhi Government: दिल्ली में मेडिकल सुपरिटेंडेंट की पोस्ट पर 3 साल से ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे अधिकारी

Last Updated : Jun 6, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details