नई दिल्ली: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अलग-अलग इलाके के सांसद लोगों के घर जाकर उन्हें केंद्र सरकार के कामों के बारे में बता रहे हैं. साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नाकामियों को भी गिना रहे हैं. वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा टैगोर गार्डन इलाके में लोगों के घर जाकर चाय पर चर्चा कर रहे हैं. सांसद एक घर में पहुंचे और लोगों से पिछले 9 साल में केंद्र सरकार द्वारा किए कार्य के बारे में बात की. वह लोगों को यह भी बताना नहीं भूले कि दिल्ली में इन दिनों जो राशन लोगों को बांटा जा रहा है वह दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की तरफ से दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह राशन दिल्ली सरकार द्वारा जो पहले दिया जा रहा था वह कई महीनों से बंद है. इस दौरान टैगोर गार्डन के लोगों ने उन्हें dusib के फ्लैटों की समस्या भी बताए कि कैसे यहां के लोग इन फ्लैटों को फ्रीहोल्ड कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें सफलता नहीं मिली है. इस बात पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.