नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी क्रम में वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बीजेपी ने बुधवार को जनसभा और रोड शो का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ-साथ अन्य बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीजेपी नेताओं ने रोड शो (BJP leaders and ministers road shows) चौखंडी से लेकर पेसिफिक मॉल तक निकाला और बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से समर्थन मांगा. रोड शो से पहले आयोजित जनसभा में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरडब्लूए को मिनी पार्षद बनाने की घोषणा की है, जो उनके पहले की गई घोषणाओं की तरह हवा हवाई साबित होना वाला है. उन्होंने बस चुनावी शिगूफा छेड़ा है क्योंकि इससे पहले भी वह 2015 के चुनाव में कह रहे थे कि वह स्वराज बिल लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
आदेश गुप्ता ने सवाल करते हुए यह भी कहा कि केजरीवाल जी ने मोहल्ला सभा द्वारा सरकार चलाने की भी बात कही थी, क्या वह पूरा हुआ? इस मौके पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने लोगों से बीजेपी के एमसीडी में एक बार फिर से जीत कर आने और 200 से अधिक सीटें लाने की बात कही.
इसके अतिरिक्त बुधवार को सुल्तानपुरी में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी विशाल रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के निगम प्रत्याशी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री ने लोगों का अभिवादन करते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भारी जनसमर्थन की अपील की. रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश साफ देखने को मिला.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों में पीएम मोदी के प्रति उत्साह साफ देखने को मिल रहा है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी, जिसकी शुरुआत निगम चुनाव से होने जा रही है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रीत विहार और अनारकली वार्ड में जनसभा को संबोधित करने के साथ विश्वास नगर वार्ड में रोड शो किया. बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम के उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के तीन यार हैं. दारू, घोटाला और भ्रष्टाचार. अगर किसी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है तो वह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी है.