नई दिल्ली:करोल बाग से आम आदमी पार्टी विधायक विशेष रवि पर बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने राशन घोटाले का आरोप लगाया है. बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व मेयर रह चुके योगेंद्र चंदोलिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज है.
BJP नेता योगेंद्र चंदोलिया ने विधायक विशेष रवि पर लगाया राशन घोटाले का आरोप - राशन घोटाला
दिल्ली की करोलबाग विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि पर बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने राशन घोटाले का आरोप लगाया है. योगेंद्र चंदोलिया का कहना है कि विधायक विशेष रवि करोल बाग में 5 लोगों के परिवार को महज एक आदमी का राशन दे रहे है.
![BJP नेता योगेंद्र चंदोलिया ने विधायक विशेष रवि पर लगाया राशन घोटाले का आरोप rationing scam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8990118-thumbnail-3x2-afsd.jpg)
राशन घोटाले का आरोप लगाया
विधायक के खिलाफ FIR
राशन वितरण में घोटाले का आरोप
दिल्ली की करोलबाग विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि पर बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने राशन घोटाले का आरोप लगाया है. योगेंद्र चंदोलिया का कहना है कि विधायक विशेष रवि करोल बाग में 5 लोगों के परिवार को महज एक आदमी का राशन दे रहे है.
उनका कहना है कि विधायक के पास पांच लोगों को देने के हिसाब से राशन आता है. उन्हें जरूरतमंद परिवार के लोगों को पर्याप्त राशन देना चाहिए. इसी को लेकर पुलिस में इस घोटाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.