नई दिल्ली:तीनों एमसीडी को एक करने को लेकर बीजेपी नेता अलग-अलग कार्यक्रम में लोगों को इसके फायदे बताने में जुट गए हैं. जनकपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता आशीष सूद ने एकीकृत MCD के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि MCD एक्ट बहुत पुराना है. MCD एक्ट जिस समय बनाया गया था उस वक्त दिल्ली की जनसंख्या इतनी नहीं थी, इसलिए अब उसे बदलने की जरूरत है. जिससे विकास के काम को गति मिल सके और दिल्ली में रहने वालों को सुविधाएं मिल सके.
पांच राज्यों के परिणाम की घोषणा से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली नगर निगम की तारीख की घोषणा टाल दी, जिसके बाद से ही आप लगातार बीजेपी पर हमलावर है. आप लगातार यह कह रही है कि बीजेपी को एससीडी में हार का डर सता रहा है. वहीं बीजेपी नेता अलग-अलग कार्यक्रम में लोगों को एकीकृत एमसीडी के फायदे गिनाने में जुटी है. ऐसा ही हुआ जनकपुरी में आयोजित फूलों की होली कार्यक्रम में. कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता और जम्मू कश्मीर के प्रभारी आशीष सूद ने मंच से लोगों को एक एमसीडी के फायदे बताए. आशीष सूद के इस बात से ये साफ हो गया कि अब एमसीडी के चुनाव की तारीश तभी तय होगी जब तीनों निगमों को एक कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव : सुनिए टिकट के लिए गंभीर के सामने बीजेपी नेता क्या-क्या कर रहे दावे