दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP vs AAP: दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए सीएम केजरीवाल को बताया 'झूठवाल' - delhi latest news

भाजपा नेता आशीष सूद ने गाना जारी कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने इस गाने के जरिए लोगों को सीएम की कही बात पर भरोसा नहीं करने की सलाह दी है. BJP vs AAP, BJP targets CM Arvind Kejriwal through song

BJP targets CM Arvind Kejriwal through song
BJP targets CM Arvind Kejriwal through song

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 10:37 AM IST

दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला,

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी नेता आशीष सूद ने एक गाने के जरिए हमला बोला है. दरअसल, दिल्ली में हवा और यमुना नदी में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी में एक बार फिर झाग दिखने लगा है, जो नालों से होकर इसमें पहुंचा है. इसे लेकर भाजपा नेता केजरीवाल सरकार पर हमलावर हैं और इस बार गाने के जरिए अनोखे अंदाज में विरोध जता रहे हैं.

आशीष सूद ने 'एक्स' पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री केजरीवाल को 'झूठवाल' बताया गया है. साथ ही लोगों को बचने की सलाह भी दी गई है. भाजपा नेता आशीष सूद का कहना है कि, 'केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली और पंजाब को छोड़कर वायु प्रदूषण के लिए सभी राज्यों पर दोष मढ़ते हैं और इसे देशव्यापी समस्या बताते हैं. इसका मतलब साफ है की अरविंद केजरीवाल को प्रदूषण रोकने में न ही कोई दिलचस्पी है और न ही उनके पास कोई ठोस योजना है.'

यह भी पढ़ें-चुनाव आयोग से बीजेपी की शिकायत करेगी AAP, केजरीवाल की छवि खराब करने का आरोप

साथ ही उन्होंने दिल्ली में छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि दिल्ली सरकार से कोई उम्मीद न रखें. उनका कहना है कि पिछली बार जो लोग यमुना में छठ मनाने गए थे, उनके छोटे-छोटे बच्चों को त्वचा की बीमारी हो गई थी. दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए ये गाना बनाया गया है, जो केजरीवाल सरकार की पोल खोल रहा है. उन्होंने जनता से गाने को वायरल करने में मदद मांगी है.

यह भी पढ़ें-जानबूझकर हिंदू धर्म के पर्व में बाधा उत्पन्न, 2025 में भाजपा की सत्ता आने के बाद परंपरागत हर्षोल्लास से मनेगा हिंदू पर्वः दिल्ली भाजपा

Last Updated : Nov 17, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details