दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने कहा- डिग्री का मुद्दा उठा कर असल मुद्दे से भटका रहे केजरीवाल - Kejriwal is diverting from real issue

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर भाजपा ने आप पर पलटवार किया है. भाजपा नेता आशीष सूद ने कहा कि जब-जब केजरीवाल डरते हैं, प्रधानमंत्री की आड़ में छुपते हैं. केजरीवाल इस मुद्दे को उठाकर जनता का ध्यान शराब घोटाले से भटका रहे हैं.

बीजेपी नेता आशीष सूद
बीजेपी नेता आशीष सूद

By

Published : Apr 6, 2023, 3:38 PM IST

बीजेपी नेता आशीष सूद

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही. आम आदमी पार्टी के लगातार इस मामले को उठाने के बाद अब बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. पार्टी के कोई न कोई नेता अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटे हैं. गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि जब-जब केजरीवाल डरता है, प्रधानमंत्री की आड़ में छुपता है.

आशीष सूद का कहना है कि जिस तरह से आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह जैसे नेता प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में बहुत चर्चा करते हैं. आप इसे डिग्री की चर्चा मत समझिए, क्योंकि जब-जब केजरीवाल डरता है मोदी की आड़ में छिपता है. यह कोई डिग्री देखना नहीं चाहते ना ही हम डिग्री को लेकर कोई सफाई देना चाहते.

दरअसल, जबसे डिग्री का हल्ला मचा है तब से हर एक टेलीविजन चैनल पर यही डिबेट चल रही है कि केजरीवाल प्रधानमंत्री की डिग्री क्यों मांग रहे हैं. उन्होंने डिग्री इसलिए मांगी क्योंकि राउस एवेन्यू कोर्ट ने अपने 34 पेज के आर्डर में जो-जो बातें कही है उन बातों का जवाब ना देना पड़े. केजरीवाल डिग्री-डिग्री करके चैनलों के डिबेट और अखबार की चर्चा को शराब घोटाले से हटाकर उस तरफ मोड़ना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें:Money Laundring Case : सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका हुई खारिज

आशीष सूद ने कहा कि केजरीवाल जी डिग्री तो ओसामा बिन लादेन के साथ-साथ आपके पास भी है. इसलिए इस डिग्री का खेल छोड़कर आप राउस एवेन्यू कोर्ट के 34 पेज के आर्डर में जो टिप्पणियां की गई है उसका जवाब दीजिए. इससे डिग्री से डिग्री का शोर मचा कर आप ध्यान भटकाने की कोशिश मत कीजिए.

इसे भी पढ़ें:Educational Qualification of MLAs: दिल्ली के एक तिहाई विधायक महज 12वीं पास, AAP के फायर ब्रांड नेता नन मैट्रिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details