दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनजिंदर सिरसा ने भगवंत मान और केजरीवाल पर हमला बोला - ईटीवी भारत न्यूज

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या मामले को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गोल्डी बरार के नए चैट के सामने आने के बाद यह साबित हो गया कि हत्या एक सोची समझी रणनीति थी. पढ़ें पूरी खबर

मनजिंदर सिरसा ने भगवंत मान और केजरीवाल पर हमला बोला
मनजिंदर सिरसा ने भगवंत मान और केजरीवाल पर हमला बोला

By

Published : Jul 11, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली:पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत को लगभग डेढ़ महीने बीत गए लेकिन अभी भी एजेंसियों की जांच जारी है. रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब गोल्डी बरार के नए चैट के सामने आने के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार के साथ-साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि यह सरासर पंजाब सरकार के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक सोची समझी रणनीति थी कि ना सिर्फ सिधु मुसेवाला की सुरक्षा हटाई बल्कि इस बात को ट्विटर के माध्यम से पूरी दुनिया में फैला दी जाए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा हटाए जाने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से इन लोगों ने शेयर किया. यही पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या का कारण बन गया. उन्होंने कहा कि गोल्डी बरार के चैट से यह साफ हो गया कि सिद्दू मूसेवाला हत्या के दोषी पंजाब के सीएम और दिल्ली के सीएम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details