नई दिल्ली:इंग्लैंड में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा तिरंगे को उतारने का प्रयास करने के मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, वे लोग कहीं से भी सिख भावनाओं को रिप्रेजेंट नहीं करते और यह हरकत बेहद शर्मनाक है. तिरंगा हमारी आन, बान और शान है और ऐसे लोग पूरी दुनिया में सिक्खों को बदनाम कर रहे हैं.
सिरसा ने कहा कि यह वही तिरंगा है, जिसके झंडे वाले जहाज को अफगानिस्तान भेजकर प्रधानमंत्री ने लोगों की जान बचाई थी. ऐसा कर के उन्होंने न सिर्फ सिखों की जान बचाई थी, बल्कि गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूपों को भारत में वापस भी लाया था. उन्होंने आगे कहा कि यह वही तिरंगा है जिसकी रक्षा के लिए सेना के जवान बॉर्डर पर हमेशा डटे रहते हैं और इसकी रक्षा के लिए अपनी जान तक दे देते हैं, लेकिन तिरंगे को कभी झुकने नहीं देते. मैं दुनियाभर के सिखों से आग्रह करता हूं कि तिरंगे का कतई अपमान न होने दें.