दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और अकाली दल के परमजीत सिंह सरना ने डाला वोट - delhi ncr news

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग स्थित एमसीडी स्कूल में अपना वोट डाला. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने भी वोट डाला.

s
s

By

Published : Dec 4, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है और इस बीच अलग-अलग पार्टी के बड़े नेताओं ने भी मतदान किया. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी पंजाबी बाग स्थित एमसीडी स्कूल में अपना वोट डाला. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने भी वोट डाला.

सिरसा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा तो यही लोग हैं जो लोकतंत्र की कसमे खाते थे कि भ्रष्टाचार नहीं करेंगे और आज वही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी बने हुए हैं. जो यह कहते थे कि हम हवा और पानी साफ कर देंगे वह अब कहते हैं कि यह चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है. आप ने दिल्ली को 8 साल में बर्बाद कर दिया है. दिल्ली पूरी तरह से बर्बाद है. जबकि देश के प्रधानमंत्री की अगुवाई में विकास हो रहे हैं और लोग अब यही चाहते हैं कि दिल्ली भी मोदी जी को ही सौंपी जाए. यही एक मुद्दा इस चुनाव में है.

सिरसा ने कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को बाहर किया जाए और इसका रास्ता एमसीडी से ही शुरू होता है. उन्होंने कहा कि सुबह से हुए अलग-अलग विधानसभा इलाके में घूम रहे हैं और लोगों से बात भी कर रहे हैं. लोगों में काफी जोश और उत्साह है. लोग इस चुनाव को एक मौका मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में केजरीवाल सरकार से छुटकारा कैसे पाया जाए.

वहीं परमजीत सिंह सरना ने बंदी सिंह की रिहाई के बारे में चर्चा की और कहा कि उनकी रिहाई सालों जेल में बिताने के बाद भी नहीं होना देश का दुर्भाग्य है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और अकाली दल के परमजीत सिंह सरना ने डाला वोट

ये भी पढ़ें:MCD Election : नई-पुरानी वोटर लिस्ट में उलझे मतदाता, नाम न होने से नेता-जनता सब परेशान

बता दें, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी के साथ एमसीडी चुनाव में वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ की सरकार राजधानी में चला रहे हैं. बीजेपी एमसीडी में किए गए अपने कामों और सच को लेकर दिल्ली की जनता के बीच में जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details