नई दिल्ली:केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के बजट पर रोक लगाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. ऐसे में अब बीजेपी ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब भाजपा नेता और जम्मू के सह प्रभारी आशीष सूद ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली की बजट को लेकर जो हो-हल्ला हो रहा है वह मक्कारी भरा है.
आशीष सूद का कहना है कि पहले केजरीवाल की सरकार के पास एक बहाना था कि एमसीडी उसके अधीन नहीं है, लेकिन अब एमसीडी का तीन चौथाई हिस्सा उनके पास है. मेयर उनकी पार्टी के हैं, फिर भी विकास के काम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार यहां की जनता से कैसे आंख मिलाएगी? भाजपा नेता ने कहा कि इसीलिए आम आदमी पार्टी द्वारा अब एक नया बहाना शुरू किया गया कि केंद्र सरकार ने बजट रोक दिया है. हर बार नया विवाद खड़ा करके जनता की नाराजगी से नजर बचाने का काम आम आदमी पार्टी करती है.
उन्होंने कहा सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि केंद्र ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को फाइल क्यों नहीं भेजी. क्या मुख्यमंत्री फौजदार है, जो उनको फाइल भेजेंगे. सूद के अनुसार यह तो एक संवैधानिक प्रक्रिया है कि जिस माध्यम से फाइल जाती है, उसी माध्यम से वापस भी आती है. कल दिनभर विधानसभा चल रही थी, लेकिन केजरीवाल और उनके मंत्री सनसनी फैलाने के लिए टीवी चैनल पर जाकर विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को मालूम है कि केंद्र की अनुमति के बिना वह बजट पेश नहीं कर सकती. उन्हें पूरे बजट की संस्तुतियों और आपत्तियों का सही से जवाब देना चाहिए था.