नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भाजपा पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में विधानसभाओं में संभावित उम्मीदवारों के रूप में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसमे पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा इलाके से भाजपा पार्टी के लिए आशीष सूद का भी संभावित उम्मीदवारों के रूप में नाम सामने आया.
आशीष सूद भी हो सकते हैं बीजेपी से उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे हैं भाजपा पार्टी की सेवा
जनकपुरी विधानसभा इलाके में आशीष सूद का नाम भाजपा पार्टी में मशहूर नाम है. जहां आशीष सूद के बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर सड़कों के किनारे बड़े होल्डिंग पर लगे देखे जा सकते है. आशीष सूद बड़े लंबे समय से भाजपा पार्टी की सेवा कर रहे हैं और पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. ऐसे में इनके वर्चस्व को देखते हुए इलाके से संभावित उम्मीदवार के रूप में आशीष सूद का भी नाम सामने आ रहा है.
दिल्ली सरकार पर लगाई आरोपों की झड़ी
आशीष सूद ने जमकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा-
- 40 सालों से जनकपुरी विधानसभा में सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन पिछले 5 सालों से जनकपुरी में कोई सुविधाएं नहीं मिली है.
- वादा करने के बाद भी इलाके के सीवर और नालियों और गंदे पानी की लाइनों को दिल्ली सरकार ने नहीं बदला.
- इलाके में कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाए गए हैं.
- स्कूलों में नए टीचरों की भर्ती नहीं की गई. तीन ऐसे स्कूल हैं जिसमें साइंस नहीं पढ़ाई जाती है.
- पंखा रोड के दोनों तरफ की कॉलोनियों में समन्वय स्थापित नहीं किया जा सका और ना ही कई इलाकों में कम्युनिटी सेंटर बनाए गए.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक जैसी
आशीष सूद के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक ही तरह की पर्टी है. इन दोनों पार्टियों ने मिलकर सीएए के खिलाफ आंदोलन चलाया और जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की. ऐसे में ये दोनों पार्टियां कुछ भी करें दिल्ली में भाजपा पार्टी ही आएगी.