दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब माफिया के खिलाफ भाजपा नेता का एक्शन, शराब खरीद रहे शख्स को जमकर पिटा - दिल्ली की ताजा खबर

action against illegal liquor selling in residential areas: दिल्ली पश्चिम के अशोकनगर में पश्चिमी जिला भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेनू भल्ला का नया अवतार दिखा. यहां रिहाइशी इलाके में अवैध रूप से शराब की हो रही बिक्री पर एक्शन में दिखीं.

action against illegal liquor selling in residential areas
action against illegal liquor selling in residential areas

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली :वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके में अशोकनगर में जब भाजपा की महिला मोर्चा के अध्यक्ष रेनू भल्ला को इलाके में शराब बेचने की जानकारी मिली तो वह मौके पर सिंघम बनकर पहुंच गई. उन्होंने न सिर्फ शराब बेचने वाली महिला को धमकाया, बल्कि शराब खरीदने वालों की जमकर पिटाई की. उसे मुर्गा बनाया और उन्हें साफ तौर पर हिदायत दी कि यहां से शराब खरीदने दोबारा कभी मत आना. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

आपको बता दें कि भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेनू भल्ला शराब बेचने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. वहां स्थानीय लोगों की मदद से शराब खरीदने वाले को दबोचकर और जमकर पिटाई की. उन्हें हिदायत दी कि अगली बार यहां शराब खरीदते दिखे तो खैर नहीं. रेनू भल्ला ने हरी नगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देने के साथ-साथ वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को भी पत्र लिखकर इस मामले में करवाई करवाने की मांग की.

वहीं, शुक्रवार को शराब बेचने वाले समाज के लोग इकट्ठा होकर भाजपा नेता की इस कार्रवाई का विरोध किया. भाजपा नेता की मानें तो उन्हें धमकी भी दी गई. उस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर सड़क पर लाकर आग लगाने की भी धमकी दी, तब पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा से लाकर दिल्ली में करता था अवैध शराब तस्करी, 20 कार्टून के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग इलाके से 145 कार्टन अवैध शराब की जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details