नई दिल्ली :वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके में अशोकनगर में जब भाजपा की महिला मोर्चा के अध्यक्ष रेनू भल्ला को इलाके में शराब बेचने की जानकारी मिली तो वह मौके पर सिंघम बनकर पहुंच गई. उन्होंने न सिर्फ शराब बेचने वाली महिला को धमकाया, बल्कि शराब खरीदने वालों की जमकर पिटाई की. उसे मुर्गा बनाया और उन्हें साफ तौर पर हिदायत दी कि यहां से शराब खरीदने दोबारा कभी मत आना. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
आपको बता दें कि भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेनू भल्ला शराब बेचने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. वहां स्थानीय लोगों की मदद से शराब खरीदने वाले को दबोचकर और जमकर पिटाई की. उन्हें हिदायत दी कि अगली बार यहां शराब खरीदते दिखे तो खैर नहीं. रेनू भल्ला ने हरी नगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देने के साथ-साथ वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को भी पत्र लिखकर इस मामले में करवाई करवाने की मांग की.