नई दिल्ली: बुजुर्गों की नई पेंशन नहीं लगाए जाने के विरोध में बीजेपी ने वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा इलाके में धरना प्रदर्शन किया है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष और तिलक नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे राजीव बब्बर के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में आए अलग-अलग कॉलोनियों से बुजुर्ग भी इस धरने में शामिल हुए.
बुजुर्गो की नई पेंशन न लगाये जाने पर बीजेपी का विशाल धरना प्रदर्शन - तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों की नई पेंशन न लगाये जाने पर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि वे बुजुर्गों के साथ अन्याय कर रहे हैं.
![बुजुर्गो की नई पेंशन न लगाये जाने पर बीजेपी का विशाल धरना प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4454790-thumbnail-3x2-image.jpg)
राजीव बब्बर etv bharat
नई पेंशन न लगाये जाने पर BJP ने किया विरोध
'बुजुर्गों के साथ अन्याय कर रही है सरकार'
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने वादा किया था की हम हर महीने बुजुर्गो को पेंशन देंगे. लेकिन केजरीवाल सरकार बुजुर्गों के साथ अन्याय कर रही है, और ना ही बुजुर्गों के लिए नई पेंशन की शुरुआत की है. जिसको लेकर आज यह रोष प्रकट किया जा रहा है, और तिलक नगर के गणेश नगर चौक के पास धरना आयोजित करके विरोध जताया जा रहा है.