दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, किन्नरों की मदद के लिए बीजेपी आई आगे

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई किराड़ी क्षेत्र के एक छोटे से मकान में किन्नर समाज के कुछ लोग रहते है. कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में किन्नर समाज को कोई सहायता नहीं मिल पा रही थीं. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने किन्नर समाज की तकलीफ को उजागर किया और खबर का असर भी देखने को मिला.

manoj tiwari sent ration for transgenders
किन्नरों की मदद के लिए बीजेपी आई आगे

By

Published : Apr 19, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर के लोग संकट का सामना कर रहे हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश की राजधानी में एक ऐसा समाज है. जो हमेशा से अवहेलना का शिकार हुआ है. ईटीवी भारत ने इसी समाज यानि किन्नर समाज को लेकर एक विशेष रिपोर्ट दिखाई थी. जहां इसी विशेष रिपोर्ट का असर बीजेपी सरकार पर देखने को मिला है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए किन्नर के घर तक राहत सामग्री पहुंचाई है.

बीजेपी ने भेजा राशन
किन्नर के द्वार पहुंची भाजपा सरकार
पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई किराड़ी क्षेत्र के एक छोटे से मकान में किन्नर सोनिया अपने बाकी किन्नर साथियों के साथ रहती है. कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में किन्नर समाज को किसी भी रूप से अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पाई है. इसी मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने किन्नर समाज की तकलीफ को उजागर किया और खबर का असर भी देखने को मिला. जहां शनिवार रात किन्नर सोनिया के दरवाजे पर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की ओर से कुछ राहत सामग्री भेजी गई.


खबर का हुआ असर

ईटीवी भारत का मकसद सिर्फ यही रहता है कि जनता की दुख तकलीफों को सरकार के कानों तक पहुंचा सके. उसका उचित समाधान समय रहते करवा सके. इसी कोशिश का ये सुखद परिणाम देखने को मिला है. किन्नर की समस्याओं का समाचार देखकर बीजेपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके दरवाजे तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है.


इसी तरह समय रहते हो कार्य

समाज से अलग-थलग और सभी के तानों का शिकार होने वाला ये किन्नर समाज अब सरकारी राहत पाकर चैन की सांस ले रहा है. उम्मीद यही कि जानी चाहिए कि इसी तरह देशभर में फैले सभी किन्नरों की समस्याओं का समाधान सरकार समय रहते करें. ताकि वो भी फक्र से इस समाज में अपना जीवन व्यतीत कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details