नई दिल्ली:निगम को लेकर AAP और BJP की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. एकतरफ जहां आम आदमी पार्टी निगम में बैठी भाजपा पर लगातार हमलावर है. जिसका साफ मकसद आगामी निगम चुनाव है. वहीं निगम में आसीन BJP और उसके पार्षद अपनी छवि बचाने की हर जुगत कर रहे हैं.
BJP पार्षद नेकॉलोनी की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई
महावीर नगर वार्ड से BJP पार्षद रीटा ओबेरॉय दिन हो या रात लोगों की समस्याएं दूर करने में जुटी हैं. तभी तो जहां एकतरफ उन्होंने कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई, वहीं जहां टूटी सड़क की शिकायत मिली, उसे भी दूर कराया. इतना ही नहीं लोगों की जो भी समस्याएं उनकी जानकारी में आती उसे वो दूर करवाती हैं.
ये भी पढ़ें:-दिलशाद कालोनी: BJP पार्षद ने रेहड़ी वालों के लिए लगवाया PM स्वनिधि योजना लोन कैंप
एक तरफ जहां कई BJP के पार्षद और नेता निगम से जुड़े कामों के लिए फंड का रोना रोते हैं, वहं AAP के पार्षद द्वारा इलाके की समस्याओं को दूर करवाने की कोशिश की जा रही है. जिससे साफ है कि वे अभी से निगम चुनाव को लेकर जनता के बीच नंबर बनाने में जुट गए हैं.