दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महावीर नगर वार्ड: BJP पार्षद ने स्ट्रीट लाइट और टूटी सड़क करवाई ठीक - दिल्ली महावीर नगर भाजपा पार्षद रीता ओबेरॉय अपडेट न्यूज

जैसे-जैसे निगम के चुनाव करीब आ रहे हैं, त्यों-त्यों पार्षद अपने इलाके में पहले से अधिक सक्रिय दिख रहे हैं. महावीर नगर वार्ड की बीजेपी पार्षद ने इलाके के लोगों की शिकायत पर जहां कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई वहीं टूटी सड़क भी ठीक करवाई.

BJP councilor fixes broken road in Mahavir Nagar ward of Delhi
महावीर नगर वार्ड

By

Published : Jan 10, 2021, 5:38 PM IST

नई दिल्ली:निगम को लेकर AAP और BJP की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. एकतरफ जहां आम आदमी पार्टी निगम में बैठी भाजपा पर लगातार हमलावर है. जिसका साफ मकसद आगामी निगम चुनाव है. वहीं निगम में आसीन BJP और उसके पार्षद अपनी छवि बचाने की हर जुगत कर रहे हैं.

महावीर नगर वार्ड

BJP पार्षद नेकॉलोनी की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई

महावीर नगर वार्ड से BJP पार्षद रीटा ओबेरॉय दिन हो या रात लोगों की समस्याएं दूर करने में जुटी हैं. तभी तो जहां एकतरफ उन्होंने कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई, वहीं जहां टूटी सड़क की शिकायत मिली, उसे भी दूर कराया. इतना ही नहीं लोगों की जो भी समस्याएं उनकी जानकारी में आती उसे वो दूर करवाती हैं.

ये भी पढ़ें:-दिलशाद कालोनी: BJP पार्षद ने रेहड़ी वालों के लिए लगवाया PM स्वनिधि योजना लोन कैंप

एक तरफ जहां कई BJP के पार्षद और नेता निगम से जुड़े कामों के लिए फंड का रोना रोते हैं, वहं AAP के पार्षद द्वारा इलाके की समस्याओं को दूर करवाने की कोशिश की जा रही है. जिससे साफ है कि वे अभी से निगम चुनाव को लेकर जनता के बीच नंबर बनाने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details