नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सभी पार्टियां एक-एक विधानसभआ में रोड शो कर रही हैं. तो कहीं प्रत्याशी पैदल यात्रा कर अपनी विधानसभा में लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली की मोतीनगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने पदयात्रा निकाली.
मोती नगर विधानसभा में निकाली पदयात्रा
बीजेपी प्रत्याशी की पदयात्रा कर्मपुरा में एमसीडी ऑफिस से शुरू हुई. जिसके बाद डोगरा धर्म शाला पर यात्रा का समापन किया गया. बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं अपने प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए पदयात्रा में शामिल हुए. बीजेपी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा ने लोगों से अपील की कि आने वाली 8 फरवरी को कमल के बटन को दबाकर विजयी बनाए.