दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Policy: केजरीवाल को CBI के समन पर BJP का हमला, कहा- गलत नहीं किया तो डरना क्यों?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई नई शराब नीति मामले में 6 अप्रैल को पूछताछ करेगी. अब मामले पर बीजेपी का कहना है कि अगर केजरीवाल ने गलत नहीं किया है, तो डरने की जरूरत नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है.

केजरीवाल को CBI के समन पर BJP का हमला
केजरीवाल को CBI के समन पर BJP का हमला

By

Published : Apr 14, 2023, 7:11 PM IST

केजरीवाल को CBI के समन पर BJP का हमला

नई दिल्ली: नई शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने समन जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. अब इसको लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

सीबीआई ने भेजा केजरीवाल को नोटिस: हरीश खुराना का कहना है कि थोड़ी देर पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से यह खबर बताई गई कि केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा है. केजरीवाल को शराब मामले में पूछताछ के लिए 16 अप्रैल, रविवार को बुलाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. आपने कुछ भी गलत नहीं किया है तो कानून से डरने की जरूरत नहीं है. सीबीआई ने बुलाया है तो कानून अपने हिसाब से अपना काम करेगी.

बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर कसा तंज:बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि अगर आपने कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगी. उसका आपको जवाब देना पड़ेगा. खुराना ने कहा कि जैसा मनीष सिसोदिया के पीएस ने अपने बयान में कहा है कि जो भी डीलिंग हुई है वह केजरीवाल के घर पर हुई. केजरीवाल के कहने पर हुई है. उसका जवाब तो केजरीवाल को देना पड़ेगा. आगे बीजेपी नेता ने कहा कि अपने आप को कट्टर और ईमानदार बताने वाले आम आदमी पार्टी के नेता जरा यह बताए कि अभी तक सिसोदिया की रिहाई क्यों नहीं हुई है?. इसी तरह कट्टर और ईमानदारी का सर्टिफिकेट आपने (केजरीवाल) सत्येंद्र जैन को दिया था. 10 महीने से ऊपर हो गए उनकी जेल से बेल नहीं हुई है क्यों?.

ये भी पढ़ें:Delhi Free Electricity: दिल्लीवालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली, फाइल पर LG ने किया साइन, बिजली मंत्री पर भड़के

बेचारा पॉलिटिक्स से खुद को करें दूर: हरीश खुराना ने केजरीवाल को कहा ''अपने आप को कट्टर और ईमानदारी का सर्टिफिकेट देना बंद करें". अपने आपको बेचारा पॉलिटिक्स से दूर करें. खुराना का कहना है कि केजरीवाल इधर-उधर की बातें न करके सीधे-सीधे यह बताए कि आपके घर में शराब मामले की डीलिंग हुई या नहीं?. अगर हुई है तो इसका जवाब केजरीवाल को देना होगा.

ये भी पढ़ें:Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details