नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित डीएम ऑफिस में एक के बाद एक लगातार अलग-अलग प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. किसी भी पार्टी के किसी प्रत्याशी के साथ कोई बड़ा लाव लश्कर तो नहीं था, लेकिन साथ में समर्थक जरूर थे.
तिलक नगर सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद गुरमुख सिंह बिट्टू की पत्नी शिल्पा कौर ने नामांकन भरा, वहीं चौखंडी सीट से बीजेपी के पूर्व पार्षद सतपाल पाली की पत्नी सुमन खेरवाल ने नामांकन भरा. जबकि टैगोर गार्डन सीट से बीजेपी के लिए शशि तलवार ने अपना नामांकन भरा. शशि तलवार पहले भी बीजेपी की टिकट से पूर्व पार्षद रह चुके हैं. उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता सुभाष आर्य भी पहुंचे थे.
वहीं, ख्याला सीट से बीजेपी ने इस बार बीजेपी की मंडल अध्यक्ष और 84 दंगा पीड़ित परिवार की परमजीत कौर को टिकट दिया है. उन्होंने भी अपना नामांकन भरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पहली बार किसी ने 1984 के दंगा पीड़ित परिवार की बेटी को टिकट दिया है. तिलक नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार ग्रोवर ने अपना पर्चा भरा.