नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान इतने नियमों के बावजूद भी दिल्ली में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं और यहां तक की बदमाशों पर कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखा. इसी कड़ी में बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम भैरवनाथ है, जो उत्तम नगर का रहने वाला है.
मोबाइल बेचने वाले की तलाशी जारी
इसके बाद पुलिस ने बिंदापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मोबाइल बेचने वाले व्यक्ति की तलाशी में जुट गई है.