दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असरः शादियों के सीजन में भी सुनसान हैं बैंकेट हॉल - Raja Garden Delhi News

लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजन बंद पड़े हैं. वहीं इस समय तक शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता था. लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी समारोह पर भी रोक लगे हुए हैं.

Banquet hall Empty during wedding season in delhi
बैंकेट हॉल दिल्ली

By

Published : Apr 14, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 3:00 PM IST

नई दिल्लीः आज 14 अप्रैल है और अमूमन शादियों का सीजन इस वक्त तक शुरू हो जाता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से हरेक समारोह पर पूर्ण रूप से बंदी चल रही है और इसको लेकर सभी बैंकेट हॉल के सामने सन्नाटा पसरा हुआ है.

शादियों के सीजन में भी सुनसान है बैंकेट हॉल

दिल्ली के राजा गार्डन सहित बैंकेट हॉल के बाहर शादी के सीजन में काफी चहल-पहल नजर आती थी. वहीं हॉल बुक करने वालों के साथ-साथ सजावट करने वालों की भी भीड़ जुटी रहती थी, लेकिन अब ऐसी जगहों पर कोई चहल-पहल नहीं हो रही है.

इतना ही नहीं बैंकेट हॉल के बाहर जो गार्ड दिन भर सख्ती से तैनात रहते थे. वह गार्ड भी लॉकडाउन के कारण इधर-उधर घूम कर अपना समय काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस इलाके में महंगी-महंगी शादियां हुआ करती थी, लेकिन अभी यहां सुनसान पड़ा है.

बता दें कि राजा गार्डन के पास जो यह जगह है. यहां पर शादियों के लिए बैंकेट की बुकिंग 10 लाख से ऊपर में होती है. वहीं आज यहां कोई भी फंक्शन नहीं हो रहा है. सरकार का आदेश है कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता, तब तक सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया जाए.

Last Updated : Apr 14, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details