नई दिल्लीः आज 14 अप्रैल है और अमूमन शादियों का सीजन इस वक्त तक शुरू हो जाता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से हरेक समारोह पर पूर्ण रूप से बंदी चल रही है और इसको लेकर सभी बैंकेट हॉल के सामने सन्नाटा पसरा हुआ है.
शादियों के सीजन में भी सुनसान है बैंकेट हॉल दिल्ली के राजा गार्डन सहित बैंकेट हॉल के बाहर शादी के सीजन में काफी चहल-पहल नजर आती थी. वहीं हॉल बुक करने वालों के साथ-साथ सजावट करने वालों की भी भीड़ जुटी रहती थी, लेकिन अब ऐसी जगहों पर कोई चहल-पहल नहीं हो रही है.
इतना ही नहीं बैंकेट हॉल के बाहर जो गार्ड दिन भर सख्ती से तैनात रहते थे. वह गार्ड भी लॉकडाउन के कारण इधर-उधर घूम कर अपना समय काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस इलाके में महंगी-महंगी शादियां हुआ करती थी, लेकिन अभी यहां सुनसान पड़ा है.
बता दें कि राजा गार्डन के पास जो यह जगह है. यहां पर शादियों के लिए बैंकेट की बुकिंग 10 लाख से ऊपर में होती है. वहीं आज यहां कोई भी फंक्शन नहीं हो रहा है. सरकार का आदेश है कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता, तब तक सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया जाए.