दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चन्द्र विहार में दिल्ली फ्लड विभाग का घटिया काम - दिल्ली फ्लड विभाग का घटिया काम

दिल्ली के चंद्र विहार में दिल्ली सरकार के बाढ़ एवं सिंचाई विभाग द्वारा मोहल्ले में नालियां बनाने का काम जो शुरू हुआ था, लेकिन घटिया काम के चलते लोगों ने काम का विरोध करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से फिलहाल ये काम बंद पड़ा है जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

flood and irrigation department
दिल्ली फ्लड विभाग का घटिया काम

By

Published : Mar 22, 2022, 12:24 PM IST

नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव के फिलहाल टलने की स्थिति को लेकर तो यूं ही विकास के काम की रफ्तार सुस्त पड़ गई. लेकिन चंद्र विहार इलाके में दिल्ली सरकार के बाढ़ एवं सिंचाई विभाग द्वारा मोहल्ले में नालियां बनाने का काम जो शुरू हुआ उस पर लोगों ने एतराज करना शुरू किया और इस वजह से काम फिलहाल बंद पड़ा हुआ है.

दरअसल चंद्र विहार इलाके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बस खाना पूर्ति के लिए दिल्ली की आप सरकार के बाढ़ एवं सिंचाई विभाग द्वारा नालियों का काम किया जा रहा है, जो बेहद ही घटिया तरीके से हो रहा है. दरअसल नालियों में ईंट जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो नालियों में भरे पानी के बीच ही चल रहा है, जिस पर यहां के लोगों ने सवाल उठाया और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल किया. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पानी के बीच ईट और सीमेंट जोड़ी जा रही है, साथ ही वे ईटों की गुणवत्ता के साथ-साथ इस नाली को बनाने में इस्तेमाल होने वाले बदरपुर पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है इस बदरपुर को देखने से कोई भी कह देगा कि यह ईंट का बुरादा बनाया गया है और पूरे काम के दौरान सीमेंट का कहीं भी अता-पता नहीं है. लोग संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे इस काम पर व्यंग करते हुए कहा कि इस ईंट से किसी के सिर पर भी मारा जाए तो सिर को कुछ नहीं होगा और ईंट का ही नुकसान हो जाएगा.

दिल्ली फ्लड विभाग का घटिया काम

दरअसल इन इलाकों में काफी सालों से नालियों की मरम्मत नहीं हुई थी और जिस जगह पर नालियां नहीं बनी थीं वहां बनाई भी नहीं जा रही थी, लेकिन अब लोगों की लगातार शिकायत और वहां के हालात सोशल मीडिया पर डालने के बाद जब यह काम शुरू हुआ तो काम की गुणवत्ता पर ही सवाल उठना शुरू हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details