नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव के फिलहाल टलने की स्थिति को लेकर तो यूं ही विकास के काम की रफ्तार सुस्त पड़ गई. लेकिन चंद्र विहार इलाके में दिल्ली सरकार के बाढ़ एवं सिंचाई विभाग द्वारा मोहल्ले में नालियां बनाने का काम जो शुरू हुआ उस पर लोगों ने एतराज करना शुरू किया और इस वजह से काम फिलहाल बंद पड़ा हुआ है.
दरअसल चंद्र विहार इलाके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बस खाना पूर्ति के लिए दिल्ली की आप सरकार के बाढ़ एवं सिंचाई विभाग द्वारा नालियों का काम किया जा रहा है, जो बेहद ही घटिया तरीके से हो रहा है. दरअसल नालियों में ईंट जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो नालियों में भरे पानी के बीच ही चल रहा है, जिस पर यहां के लोगों ने सवाल उठाया और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल किया. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पानी के बीच ईट और सीमेंट जोड़ी जा रही है, साथ ही वे ईटों की गुणवत्ता के साथ-साथ इस नाली को बनाने में इस्तेमाल होने वाले बदरपुर पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है इस बदरपुर को देखने से कोई भी कह देगा कि यह ईंट का बुरादा बनाया गया है और पूरे काम के दौरान सीमेंट का कहीं भी अता-पता नहीं है. लोग संबंधित विभाग द्वारा किए जा रहे इस काम पर व्यंग करते हुए कहा कि इस ईंट से किसी के सिर पर भी मारा जाए तो सिर को कुछ नहीं होगा और ईंट का ही नुकसान हो जाएगा.