दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिव विहार के वार्ड नंबर 109 की बदहाल सड़कें बन रहीं चुनावी मुद्दा - शिव विहार वार्ड नंबर 109 की खराब सड़कें

चुनाव में अब बस गिनती के दिन रह गए हैं लेकिन शिव विहार वार्ड नंबर 109 में चारों और बदहाली ही बदहाली नजर आ रही है. इसको लेकर इलाके के लोग ना सिर्फ आप पार्षद से नाराज हैं, बल्कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां इस मसले को चुनाव में मुद्दा बना रही है.

f
f

By

Published : Nov 28, 2022, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, पर कई ऐसे इलाके हैं जहां कई समस्याएं अब भी बरकरार हैं. ऐसा ही एक वार्ड है शिवनगर वार्ड नंबर 109, जो विकासपुरी विधानसभा के तहत आता है. यहां नालियों और सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों का घरों से निकलना और चलना मुश्किल हो रहा है. आप खुद इस इलाके की हालत देख सकते हैं कि किस तरह की बदहाली के बीच लोग जीने को मजबूर हैं. यहां दूर-दूर तक बारिश के नामो निशान नहीं है, बावजूद इसके यहां की टूटी सड़कों पर जगह-जगह सीवर का पानी भरा है. यह इस इलाके की मुख्य सड़क का हाल है और यही हाल कॉलोनी की हर एक गली का है, जिसमें लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यह हाल तब है जब इलाके में विधायक भी आम आदमी पार्टी के और पार्षद भी 5 साल आम आदमी पार्टी के ही रहे हैं.

यहां के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पूर्व पार्षद ने यहां पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया है. यह हालात उस जगह के हैं, जहां डिस्पेंसरी, अस्पताल, स्कूल और मंदिर है. रोज सैकड़ों लोग यहां से निकलते हैं और कई बार लोग इसमें गिरते हैं. बावजूद इसके 5 सालों में पूर्व पार्षद यहां की सुध नहीं ली और तो और चुनाव प्रचार के लिए इस कॉलोनी में जो अलग-अलग पार्टियां आ रही हैं वह भी इसी बदहाल रास्ते से चुनाव प्रचार करने को मजबूर हैं.

शिव विहार के वार्ड नंबर 109 की बदहाल सड़कें बन रहीं चुनावी मुद्दा

ये भी पढ़ें:AAP के दो क्षेत्रीय नेता BJP में शामिल, पार्टी छोड़ने वालों को धमका रहे आप नेता

ऐसे में जाहिर है कि उनकी नाराजगी भी आम आदमी पार्टी से ही है और उनका कहना है कि 5 सालों में आप पार्षद ने कुछ भी नहीं किया. आप पार्षद और बीजेपी इस इलाके में विकास का कोई काम नहीं कराया. यहां ना सिर्फ नालियां, सीवर और गलियां बदहाल हैं, बल्कि पार्क की हालत भी बद से बदतर हो गई है. इसलिए लोग इस बार बदलाव की उम्मीद लिए बैठे हैं.

वहीं इस समस्या के बारे में जब आप के पूर्व पार्षद अशोक सैनी से पूछा गया तो उन्होंने फंड नहीं मिलने की बात कही और इसके पीछे एमसीडी अधिकारियों पर दोष डाल दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details