दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मिलिए दिल्ली के सबसे बूढ़े वोटर से, नाश्ते से पहले रहती है वोट करने की उत्सुकता - चुनाव आयोग

दिल्ली के बच्चन सिंह की उम्र 111 साल हो गई है, लेकिन हर चुनाव में वोट करने की सबसे ज्यादा उत्सुकता इन्हे ही रहती है. इस बार चुनाव आयोग बच्चन सिंह को सम्मानित भी करने वाला है.

मिलिए दिल्ली के सबसे पुराने वोटर से

By

Published : Apr 26, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 7:24 AM IST

नई दिल्ली: वैसे तो पूरी दिल्ली को 12 मई को होने वाले चुनाव का इंतजार है लेकिन कोई ऐसा भी है जो 1.43 करोड़ वोटरों में सबसे ज्यादा उम्र का वोटर होने के बावजूद चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

कोई ऐसा जिसने पिछले 5 दशकों से एक भी चुनाव बिना वोट दिए नहीं छोड़ा. एक ऐसा व्यक्ति जो अपने घर समेत रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करते आए हैं. ये हैं दिल्ली के सबसे बूढ़े वोटर बच्चन सिंह जिनकी उम्र 111 साल हो चुकी है.

3 महीने पहले आया पैरालिसिस अटैक
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में रहने वाले बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे पुराने वोटर हैं. उनके घर में चार पुश्ते वोट डाल रही हैं और वो इन सभी के रोल मॉडल हैं. कुछ साल पहले तक तो वो नहा-धोकर, पूजा -पाठ कर खुद ही रिक्शा पकड़ मतदान केंद्र तक चले जाते थे. उम्र बढ़ने के साथ सिंह अब खुद तो नहीं जा पाते लेकिन चुनाव आयोग की गाड़ी उन्हें अब मतदान के लिए घर से लेकर जाती है.

मिलिए दिल्ली के सबसे पुराने वोटर से

सिंह को ढूंढते-ढूंढते जब ईटीवी की टीम सिंह के घर पहुंची तो पता चला कि 3 महीने पहले ही इनको पैरालिसिस का अटैक आया है, जिससे अब वो ठीक से बात नहीं कर पाते. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस बार वोट डालने जाएंगे तब उन्होंने बड़े साफ शब्दों में कह दिया, हां जाएंगे.

चुनाव आयोग करेगा सम्मानित
बच्चन सिंह के परिवार के सदस्य बताते हैं कि सिंह हमेशा से वोट करते आए हैं. खास बात है कि वो हमेशा एजेंडा पढ़कर ही किसी भी प्रत्याशी को वोट देते हैं. जब भी वोटिंग की बात आती है तो सिंह में एक अलग ही उत्साह आ जाता है. चुनाव आयोग की और से इस बार सिंह को विशेष सम्मान भी दिया जाना है जिसके लिए उनका पूरा परिवार खासा उत्साहित है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details