नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना की चपेट में दिल्ली पुलिस के जवान आ रहे हैं. वहीं संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मी को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट तो दी ही जा रही है. इतना ही नहीं अब उनके लिए विशेष योगा क्लास भी लगाई जा रही है. इसी तरह बाबा हरिदास नगर थाना में पुलिसकर्मियों की इम्यूनिटी बढ़ाने और उन्हें फिट रखने के लिए योगा क्लास चलाई जा रही है.
डीसीपी द्वारका डॉ. एन्टो अल्फोंस ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में यह योगा क्लासेस चलाई जाती हैं. जिसमें सुबह-शाम थाने के सभी पुलिसकर्मियों को योगा और अन्य एक्सरसाइज करवाई जाती है.
स्टाफ को फिट रखेगा योगा