दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन: ऑटो लिफ्टर रंगे हाथों गिरफ्तार - राजौरी गार्डन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

राजौरी गार्डन इलाके की पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी इलाके में ऑटो चोरी करने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां से गुजर रही पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा.

auto-lifter-arrested-in-rajouri-garden
ऑटो लिफ्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी इलाके में ऑटो चोरी करने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां से गुजर रही पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा.

रंगे हाथ पकड़ा गया ऑटो चोर
राजौरी गार्डन थाने की एंटी स्नैचिंग पिकेट रोड नंबर 28 पर लगाई गई थी, जिसके चलते वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो लिफ्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ऑटो लिफ्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान हुआ शक

पुलिस ने बताया कि आरोपी चेकिंग स्थल के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने रोककर पूछताछ शुरू की. आरोपी पुलिस के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाया. वहीं जब पुलिस ने गाड़ी के बारे में पता किया तो पता चला कि यह बाइक हरी नगर इलाके से चोरी की गई है, जिसके फौरन बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पहले से भी मामले दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम संजय है, जो मुंडका इलाके का रहने वाला है. आरोपी पर पहले से वाहन चोरी के दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इसके द्वारा किए अपराधों की जानकारी इकट्ठा कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details