नई दिल्ली:लॉकडाउन ने जहां एक तरफ लोगों को बेरोजगारी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था. वहीं अनलॉक वन के बाद उनके लिए फिर से आजीविका कमाने का मौका आया. लेकिन इन 3 महीनों में काफी कुछ बदल चुका है और इसका अंदाजा टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के नीचे ऑटो-रिक्शा की लाइनों को देखकर ही लगाया जा सकता है.
घंटों तक करते हैं यात्रियों का इंतजार
ऑटो-रिक्शा चालकों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले यात्रियों की भरमार होने से काम बढ़िया चलता था और किसी तरह की परेशानी नहीं होती थी. लेकिन अनलॉक में कुछ पहले जैसा नहीं रहा क्योंकि उन्हें यात्रियों के इंतजार में घंटो इंतजार करना पड़ता है और दूसरी समस्या यह है कि एक बार में तीन से ज्यादा यात्री ऑटो में नहीं बैठा सकते. इस वजह से उनके लिए गैस भरवाने के पैसे निकाल पाना भी मुश्किल हो रहा है.