नई दिल्ली:दिल्ली में सड़क पर चलते हुए आम आदमी के साथ-साथ पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. ताजा घटना वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके की है. जहां दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर रोड रेज़ में हमला किया गया. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए. घटना शुक्रवार की है जिसमें पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे. तभी उनकी कार में दूसरे कार सवार ने टक्कर मारी. इस बात पर उन्होंने कार चला रहे युवक को सही तरीके से कर चलाने के लिए कहा और वहां से निकल गए, लेकिन जैसे ही वह कुछ दूर आगे बढ़े कार चालक ने उनके कार के आगे कार लगा दी और गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान हेड कांस्टेबल राजेश के सिर में गंभीर चोट लगी .
घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार दोनों भाई मौके से फरार हो गए. किसी राहगीर ने घायल पुलिस वाले को अस्पताल पहुंचाया जहां अभी उनका इलाज जारी है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि घटना के वक्त हेड कांस्टेबल राजेश वर्दी में नहीं थे. पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह और कृष्णा सिंह को रघुवीर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया साथ ही उन के खिलाफ धारा 307 279 34 और मोटरसाइकिल एक्ट 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.