दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री आतिशी ने पश्चिम विहार में किया स्कूल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी बुधवार को पश्चिम विहार में बन रहे डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 5:11 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को पश्चिम विहार में बन रहे डॉ. बी.आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल के बचे हुए काम को जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे विश्व स्तरीय स्कूल में हर एक वर्ग के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा देने का प्रयास कर रही है.

पश्चिम विहार में बनकर तैयार हो रहे इस 4 मंजिला वर्ल्ड-क्लास स्कूल में 129 कमरे मौजूद हैं. स्कूल में शानदार 13 लैब, 2 लाइब्रेरी, एमपी हॉल आदि हैं. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि स्कूल का निर्माण कार्य लगभग 90% पूरा हो चूका है. आतिशी ने कहा कि पश्चिम विहार में तैयार हो रहे डॉ. बी. आर.अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की इस नई शानदार बिल्डिंग में छात्रों को स्टेम और ह्यूमैनिटीज की स्पेशलाइज्ड शिक्षा मिलेगी और इसके जरिए हम अमीर-गरीब हर तबके के बच्चों के लिए वर्ल्ड-क्लास शिक्षा सुनिश्चित करेंगे.

आतिशी ने किया स्कूल का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि इस दिशा में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस ये स्कूल इलाके में क्वॉलिटी एजुकेशन का हब बनेगा और पढ़ाई के मामले में प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से देश को बदलना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का विजन है. ये विजन तभी पूरा होगा, जब एक गरीब परिवार के बच्चे को वो सभी सुविधाएं मिले, जो एक संपन्न परिवार में बच्चों को मिलती है. दिल्ली सरकार के स्कूलों को शानदार बनाकर हमने इसकी शुरुआत कर दी है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली के पेरेंट्स को ये भरोसा दिया है कि पैसों की कमी कभी भी उनके बच्चों के क्वालिटी एजुकेशन के आड़े नहीं आएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द स्कूल का बचा हुआ काम पूरा किया जाए और इसके लिए चेकलिस्ट तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक इस बिल्डिंग को तैयार कर दिया जाए, ताकि इसी साल इसे दिल्ली के बच्चों को समर्पित किया जा सके और अब जब निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है तो इसमें हर बारीकी का ध्यान रखा जाए.

आतिशी ने किया स्कूल का निरीक्षण

पश्चिम विहार में बनकर तैयार हो रहे इस 4 मंजिला स्कूल को तीन ब्लॉकों में विभाजित किया गया है. इसमें कुल 129 कमरे शामिल हैं. इसमें शानदार क्लासरूम, 13 अत्याधुनिक लैब, 2 लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, बच्चों के लिए लिफ्ट सहित अन्य शानदार सुविधाएं विकसित की गई है. साथ ही इस सरकार इस स्कूल परिसर में ही भविष्य में स्पोर्ट्स फैसिलिटीज विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

  1. मेगा पीटीएम में शामिल हुई शिक्षा मंत्री आतिशी, इस बार एमसीडी के स्कूलों में 2 दिनों का होगा मेगा PTM
  2. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने किया तिलक नगर दौरा, PWD ठेकेदारों ने नहीं मिलने पर निकाली भड़ास
Last Updated : Oct 18, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details