दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग अग्निकांड: होटल के मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार

नई दिल्ली: करोल बाग के अर्पित होटल अग्निकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान जनरल मैनेजर राजेन्द्र एवं मैनेजर विकास के रूप में की गई है.

होटल के मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2019, 11:14 PM IST

विकास रात के समय होटल में ड्यूटी पर तैनात था. घटना के बाद से होटल का मालिक सबिन्दरू गोयल फरार है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. डीसीपी एमएस रंधावा ने बताया कि इस मामले में कुल 17 लोग मारे गए हैं जिनमें से 15 की शिनाख्त हो चुकी है. इनमें से पांच शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाने के बाद शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं अन्य शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा.

फिलहाल दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इसके लिए पुलिस कर रही है. इस बाबत आईपीसी की धारा 304 और 308 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि होटल के मालिक की तलाश जारी है.

होटल के मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार

होटल में पाई गई लापरवाही
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया की प्राथमिक छानबीन के दौरान इस होटल में काफी लापरवाही देखने को मिली हैं. इनकी वजह से ही इस बाबत गैर इरादतन हत्या जैसा सेक्शन लगाया गया है. इस लापरवाही के लिए मैनेजर, जनरल मैनेजर एवं मालिक जिम्मेदार हैं जिनकी वजह से इतने लोगों को जान गंवानी पड़ी. उन्होंने बताया कि इस घटना में जिन लोगों को बचाया गया वो भी बेहद घबराए हुए थे. इनमें से काफी लोगों की काउंसलिंग की गई और इसके बाद उन्हें उनके शहर भेजा गया है.

होटल के मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details