नई दिल्लीः कोरोना संकट के दौरान जहां एक तरफ लोगों की नौकरियां छिन गई, वहीं पश्चिम विहार में एक महिला खाने का स्टॉल लगाकर ना सिर्फ अपना व्यवसाय कर रही हैं. बल्कि जिनकी जेब खाली होती उन्हें मुफ्त में खाना भी खिलाती हैं. साथ ही उनकी सोच है कि आने वाले दिनों में ऐसे ही स्टॉल और खुलें जिसे महिलाएं ही चलाएं और आत्मनिर्भर बनें.
कहते हैं इंसान मेहनत से रोटी कमाना चाहे तो काम की कमी नहीं और इसी बात को चरितार्थ कर रही हैं सरिता कश्यप जो एक सिंगल मदर हैं. सरिता अपनी बेटी की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे खर्चे के लिए रोड के साइड में स्कूटी पर आकर राहगीरों को खाना खिलाती है, जिसके पैसे भी लेती हैं लेकिन कोई ऐसा इंसान आ जाए, जिसके पास पैसे ना हों तो उसे खाना भी खिलाती हैं.
कोरोना को लेकर सुरक्षा का भी इंतजाम
इस स्टॉल का नाम भी क्या गजब है! अपनापन राजमा चावल. क्योंकि सरिता खुद अपने हाथों से खाना बनाकर लाती हैं और अपनेपन के साथ ही लोगों को खाना खिलाती हैं. कोरोना संकट है तो साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, सोशसल डिस्टेंसिंग सबका ध्यान रखती हैं.