नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के अलग-अलग वार्ड में प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं की. उन्होंने शुक्रवार को वार्ड नंबर 107 विकासपुरी, हरि नगर, मादीपुर, विष्णु गार्डन, राजौरी गार्डन, ख्याला व उत्तम नगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएँ एवं जनसंपर्क कर एमसीडी चुनावों में फिर से भाजपा को बहुमत से जिताने की अपील की.
आनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले केजरीवाल को यू-टर्न के लिए जाना जाता था, अब उन्हें झूठे वायदे करने, उनको ना निभाने और फिर उससे भी ज्यादा ललचाने वाले वादे करने के लिए जाना जाता है. कट्टर भ्रष्टाचार ही आज अरविंद केजरीवाल की पहचान है. भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है और अब एमसीडी चुनावों में झूठे दावों और वादों से यहां भी लूट मचाने के लिए लालायित हुए बैठे हैं.
शराब घोटाले में कहीं फंस ना जाएं इसलिए सिसोदिया 14 फोन इस्तेमाल कर रहे थे, यानी उनको मोदी जी का खौफ है, इसलिए उससे बचने के रास्ते निकाल रहे हैं. आज ही हमारे दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका एक और बहुचर्चित काम का फैक्ट चैक किया. आप ने कहा था कि पूरी दिल्ली में स्मॉग टॉवर लगवाएंगे, 25 करोड़ की लागत का टॉवर आज बेकार पड़ा है, हर महीने उसमें जनता की गाढी कमाई के बीस लाख जा रहे हैं.
वो चुनाव जीतने के लिए केवल लोगों को लालच ही नहीं दे रहें, बल्कि टिकटें भी बेच रहे हैं. हमारे स्टिंग ऑपरेशंस ने दिखा दिया है कि दिल्ली की हर सीट बेची गई है. जनता वोट देने के लिए तैयार नहीं हैं तो जनता के नुमाइंदों को कमीशन देकर ठेकेदार बनाने की कोशिश में हैं. आरडब्लूए वालों को लालच दे रहे हैं कि आपको मिनी पार्षद बना देंगे, सीधी-सीधी चुनाव प्रक्रिया में जो नहीं हैं, उनको लालच देकर वोट खरीदना चाहते हैं.