नई दिल्लीःदेश भर में चलाए जा रहे 'नशा मुक्त भारत' अभियान के तहत दिल्ली के क्राइम ब्रांच की पुलिस एक तरफ जहां कई ऑपरेशन चला कर ड्रग तस्करों और इसके सप्लायरों की धर-पकड़ में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स की तस्करी के मामलों के भगौड़ों और वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयासरत है. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच के एंटी नारकॉटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के इनामी वांटेड और भगौड़ों सहित कुल सात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, एनडीपीएस के मामलों के इनामी वांटेड और फरार चल रहे भगौड़े आरोपियों की पकड़ के लिए डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर जय भगवान, देवेंद्र, एएसआई अशोक, रूपेश, हेड कॉन्स्टेबल मनीष और प्रमोद की टीम का गठन किया गया था.
पुलिस टीम ने इनामी वांटेड और भगौड़े ड्रग्स तस्करों के खिलाफ देश भर में कई ऑपरेशन चलाया और उनके बारे में जानकारियों को विकसित कर उनके लोकेशन को ट्रैक किया. इस दौरान देश भर में तीन हजार किलोमीटर का सफर और कई राज्यों में छापेमारी के बाद क्राइम ब्रांच की ANTF ने कुल सात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसमें वर्ष 2011 में क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले का 50 हजार का इनामी वांटेड भगौड़ा भी शामिल है, जिसकी पहचान मुकेश सिंह के रूप में हुई है. ये बिहार के जहानाबाद स्थित अरवल का रहने वाला है. इसे कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. 13 अप्रैल 2020 में इसे आठ सप्ताह की इमरजेंसी परोल पर छोड़ा गया था, लेकिन उसके बाद से ये लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने बिहार के आसपास और जहानाबाद इलाके में गहन तलाशी अभियान चला कर इसे अरवल से गिरफ्तार किया.
इसी कड़ी में 2018 के एक एनडीपीएस मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रवीण यादव, भरत शर्मा और हरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 9 अक्टूबर 2021 में हरेंद्र मंडल को अंतरिम बेल दी गयी थी, लेकिन बेल अवधि समाप्त होने पर सरेंडर करने के बदले वो फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस ने उड़ीसा में गहन तलाशी अभियान चलाया, जहां उन्हें आरोपी के दिए गए पते से भी फरार होने का पता चला. पुलिस ने उसके कई संभावित ठिकानों पर छापेमारियां की. आखिरकार पुलिस को उसके बिहार में होने का पता चला, जिसके बाद पुलिस टीम बिहार के दरभंगा पहुंची और वहां से उसे दबोच लिया.