दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अशोक नगर के सरकारी स्कूल में बना सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम, सिसोदिया ने किया उद्घाटन - स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खिलाड़ी दिल्ली सरकार

अशोक नगर के सरकारी स्कूल में सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरह का तीसरा हॉकी स्टेडियम है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है, ताकि जो भी बच्चे खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह यहां आकर खेल सकते हैं.

Another Synthetic Turf Hockey Stadium made in Delhi,  Deputy CM Manish Sisodia inaugurated
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल में हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया

By

Published : Nov 28, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरि नगर विधानसभा स्थित अशोक नगर के सरकारी स्कूल के अंदर हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम बनाया गया है जिसमें दिल्ली के किसी भी हिस्से से बच्चे आकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसका उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये दिल्ली का तीसरा हॉकी स्टेडियम है. उन्होंने कहा कि खेल के विकास और खिलाड़ी के प्रोत्साहन के लिए दिल्ली सरकार लगातार ऐसे काम कर रही है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल में हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया

नियम बच्चों के लिए नहीं

मनीष सिसोदिया ने कहा कि खेल की सुविधाएं देना सरकार का काम है और अब आगे खेल में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर दिल्ली और देश का नाम ऊंचा करना खिलाड़ी का काम है, जिसमें अहम भूमिका कोच की है. उन्होंने स्टेडियम से जुड़े तमाम अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन से कहा कि कोई भी नियम बच्चों के लिए नहीं है, ये बच्चे नियमों के लिए नहीं, नियम इनके लिए होना चाहिए. इसलिए इन बच्चों के लिए नियम बदलने की जरूरत पड़े तो बदलेंगे, इन्हें परेशानी ना हो, ये बच्चे 2 बजे रात में भी प्रेक्टिस करने के लिए आना चाहें तो इसे करने में देरी ना हो.


स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में मिलेगा पढ़ाई का मौका

मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं, उनकी पढ़ाई और एडमिशन में दिक्कत आती है. लेकिन दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रही है, उसमे इन खिलाड़ियों को एडमिशन मिलेगा. इस मौके पर दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ इलाके की विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील पहलवान भी मौजूद थे. स्टेडियम को बनाने में लगभग पौने छह करोड़ का खर्च आया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details