नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है. तिहाड़ जेल में शक्रवार को फिर एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. पिछले 4 दिनों में तिहाड़ के अलग-अलग जेल में सुसाइड की यह दूसरी घटना है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर चार के वार्ड 6 में 29 साल के इमरान ने बाथरूम में आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते तिहाड़ प्रशासन उसे अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इससे पहले 22 मई को भी एक कैदी ने सुसाइड कर लिया था.
4 दिन में सुसाइड की दूसरी घटना: तिहाड़ जेल में पिछले दिनों गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई थी. बावजूद इसके 4 दिन में दो कैदी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पहली घटना उसी जेल में हुई, जहां टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. आत्महत्या करने वाले कैदी का नाम जावेद था, जिसकी उम्र 26 साल थी. वह मालवीय नगर इलाके से रॉबरी के मामले में जेल में बंद था. 22 मई की शाम उसने जेल नंबर 8/9 की टॉयलेट में आत्महत्या कर ली थी. घटना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आर्डर दिया गया है. घटना के बाद शव को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.