नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना अपना कहर दिखा रहा है, वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी देखने को मिल रही है. इसी बीच अनन्या फाउंडेशन ने जनता की सेवा के लिए एमसीडी को एक बस दी है. बस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलध है.
इसी बीच मेयर जय प्रकाश ने कहा कि एमसीडी के अस्पतालों में कहीं भी दिक्कत होगी तो वह यह बस भेजेंगे. मेयर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अभी भी झूठे वादे कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री खुद केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वैक्सीन और ऑक्सीजन दी जाए.