दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनन्या फाउंडेशन ने एमसीडी के अस्पतालों के लिए दी ऑक्सीजन - एमसीडी ऑक्सीजन बस

अनन्या फाउंडेशन ने एमसीडी के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन बस दी है. बस में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए गए हैं, ताकि इमरजेंसी में मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके.

ananya foundation gave oxygen bus to mcd
अनन्या फाउंडेशन बस दान

By

Published : May 9, 2021, 7:08 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना अपना कहर दिखा रहा है, वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी देखने को मिल रही है. इसी बीच अनन्या फाउंडेशन ने जनता की सेवा के लिए एमसीडी को एक बस दी है. बस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलध है.

अनन्या फाउंडेशन ने एमसीडी को दी ऑक्सीजन बस

इसी बीच मेयर जय प्रकाश ने कहा कि एमसीडी के अस्पतालों में कहीं भी दिक्कत होगी तो वह यह बस भेजेंगे. मेयर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अभी भी झूठे वादे कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री खुद केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वैक्सीन और ऑक्सीजन दी जाए.

यह भी पढ़ेंः-मेयर ने किया बालक राम अस्पताल का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली टीम रही साथ

वहीं 'आप' मंत्री इमरान हुसैन को लेकर मेयर ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान और उनके करीबी लोगों के पास से ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कालाबाजारी कौन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details