दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Indian Space Conclave में एमिटी विश्वविद्यालय ने किया शोध और नवाचार का प्रदर्शन - एमिटी विश्वविद्यालय

दिल्ली कैंट के मॉनेकशॉ सेंटर में भारतीय अंतरिक्ष कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया गया. इसमें एमिटी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने शोध और नवाचार का प्रदर्शन किया. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 7:36 AM IST

नई दिल्ली:एमिटी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नई दिल्ली के दिल्ली कैंट के मॉनेकशॉ सेंटर में आयोजित त्रिदिवसीय भारतीय अंतरिक्ष कॉन्क्लेव 2023 में हिस्सा लिया और स्टॉल के माध्यम से अपने शोध एवं नवाचार का प्रदर्शन किया. इस त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में एमिटी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई तकनीक जैसे प्रोजेक्ट दिव्य दृष्टि, इंटेलिजेंट सैटेलाइट इमेज एनालिसिस सिस्टम, इंटेलिजेंट ऑटोनॉमस अनमैनड ग्राउंड व्हीकल, कॉगनेटिव स्पेस क्राफ्ट हेल्थ मॉनिटरिंग, डार्क वेसल डिटेक्शन यूजिंग एसएआर इमेज एनालिसिस, लो कॉस्ट ड्रोन डिटेक्शन एंड ट्रैकिंग सिस्टम, सहित छात्रों के प्रोजेक्ट हाइपर सोनिक फ्लाइट प्रोजेक्ट, प्लैनेट लैंडर प्रोजेक्ट और हयुमन स्पेस फ्लाइट प्रोजेक्ट को दर्शाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वैज्ञानिकों, अधिकारियों और छात्रों ने स्टॉल का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की. बता दें कि इस त्रिदिवसीय अंतरिक्ष कॉन्क्लेव का आयोजन भारतीय अंतरिक्ष संघ द्वारा किया गया है.

एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डॉ. डब्लू सेल्वामूर्ति ने कहा कि वर्तमान समय अंतरिक्ष में अपने प्रभाव को बढाने के लिए हर देश द्वारा कार्य किया जा रहा है और इसमें अकादमिक सहयोग आवश्यक है. एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है, जिसके अंर्तगत कुछ तकनीक विकसित की गई, जिसे भारतीय अंतरिक्ष कॉन्क्लेव 2023 में प्रदर्शित किया गया है. इनोवेशन इकोसिस्टम छात्रों के लिए मजबूत शोध क्षमता को सीखने और बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त माहौल तैयार किया जाता है.

उन्होंने कहा कि हम युवाओं को शिक्षित कर, शोध के लिए प्रोत्साहित कर और अपना उद्यम प्रारंभ करके देश के आत्मनिर्भर भारत और सशक्त भारत की पहल में योगदान भी दे रहे हैं. भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है और एमिटी विश्वविद्यालय को पेटेंट और व्यावसायीकरण के लिए शीर्ष भारतीय शैक्षणिक संस्थान के रूप में मान्यता दी है. इस कॉन्क्लेव में एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ स्पेस सांइस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. एम. प्रसाद और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवानी वर्मा भी उपस्थित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details