नई दिल्ली :वेस्ट जिला पुलिस (West District Police) की ओर से अलग-अलग थाना इलाके में स्नैचिंगकी बढ़ती वारदातों के बाद जो अभियान चलाया गया उसके तहत झटपटमारों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. अब कीर्ति नगर थाना पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर झपटमार (vicious prankster) चढ़ा है जिसने अपनी उम्र से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें :- वेस्ट दिल्ली का अपराधों भरा सप्ताह, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की हत्या से पुलिस व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
उम्र से अधिक आपराधिक वारदात : गिरफ्तार झपटमार की उम्र जहां 24 साल है और उस पर 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी के साथ-साथ दो सोने की चेन भी बरामद (gold chain also recovered) की है. महिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को कीर्ति नगर इलाके में एक स्नैचिंग की घटना के बाद पुलिस को शिकायत मिली. मामला दर्ज कर जब छानबीन शुरू की गई तो पुलिस टीम ने टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस के साथ-साथ झपटमार की पहचान करनी शुरू की. उसकी पहचान हिमांशु मिश्रा उर्फ सोनू के रूप में हुई जो शकूरपुर दिल्ली का रहने वाला था. पुलिस टीम ने रेड डालकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
सोने की चेन और स्कूटी भी मिली :गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से सोने की चेन भी बरामद हुई जबकि उसके पास से मिली स्कूटी अलीपुर से चोरी की निकली. फिलहाल पुलिस झपटमार से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी सारी झपटमारी और अन्य आपराधिक वारदातों को आरोपी हिमांशु मिश्रा उर्फ सोनू अकेले ही अंजाम देता था या फिर उसका कोई साथी भी इसमें शामिल था.पिछले कुछ दिनों में वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में लगभग दर्जनभर झपटमार पकड़े गए हैं इसके पीछे की वजह यह है पिछले 1 महीने में 15 से अधिक झपटमारी की वारदात जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हो चुकी है. जिसने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी और उसके बाद से वेस्ट जिला पुलिस ने झपटमारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली के वेस्ट जिले में अपराधी नहीं पुलिस वालों पर हुई कार्रवाई