दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कर्मपुरा वार्ड पार्षद ने क्षेत्र में सफाई के लिए उठाया फावड़ा, रघुवीर नगर पार्षद भी पीछे नहीं

एमसीडी चुनाव के बाद अब विजयी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए निकलने लगे (councilors set their back to get work done) हैं और लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुन रहे हैं. इसी क्रम में कर्मपुरा वार्ड से जीते पार्षद राकेश जोशी और रघुवीर नगर वार्ड से जीती पार्षद उर्मिला गंगवाल ने अपने क्षेत्र में जाकर काम कराया.

councilors set their back to get work done
councilors set their back to get work done

By

Published : Dec 26, 2022, 12:30 PM IST

पार्षदों ने क्षेत्र में पहुंचकर कराया काम

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपने क्षेत्रों से जीतने वाले पार्षद भले ही नए साल में शपथ लें, लेकिन वे अभी से ही लोगों के बीच जाकर कार्य करने में जुट गए हैं. इसे देखकर लग रहा है कि इन नेताओं तक जनता का यह संदेश भली भांति पहुंच रहा है कि वे उन्हीं को वोट करेंगे जो क्षेत्र की समस्याओं को हल कराएगा. ऐसा ही कुछ हुआ कर्मपुरा और रघुवीर नगर वार्ड में, जहां से जीते पार्षद अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए (councilors set their back to get work done) पहुंचे.

यहां कर्मपुरा वार्ड से जीते आप पार्षद राकेश जोशी ने जखीरा राखी मार्केट और चार मंडी पहुंचकर नालियों के खुलवाने का काम कराया. इस दौरान एमसीडी के सफाई कर्मचारियों के साथ वे खुद भी फावड़ा लेकर कॉलोनी में फैली गंदगी के बीच काम करते दिखे. उन्होंने यहां पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी. राकेश जोशी ने दावा किया कि क्षेत्र में उनके ये कार्य, दिखावे के लिए नहीं है. जनता ने उन्हें जिस पद पर 5 सालों के लिए बिठाया है, वे उसी जनता के लिए क्षेत्र में काम करते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि इलाके की कॉलोनी हो, क्लस्टर हो या फिर कोई सोसाइटी, जहां की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-आप का आरोप - मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही बीजेपी, जिसे सभी भाजपा पार्षद देंगे समर्थन

वहीं दूसरी तरफ रघुवीर नगर वार्ड से जीती बीजेपी पार्षद उर्मिला गंगवाल भी अपने क्षेत्र में काम करवाते हुए नजर आईं. वे फोर स्टोरी फ्लैट स्थित बदहाल पार्क को देखने पहुंची. इस मौके पर उनके साथ एमसीडी के उद्यान विभाग के कर्मचारियों की टीम भी वहां पहुंची और पार्क में फैली गंदगी को साफ करने के साथ पेड़ पौधों की बढ़ी हुई टहनियों की छंटाई भी की. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. इससे पहले इलाके के लोगों ने उन्हें पार्क की बदहाली के बारे में बताया था, जिसके बाद वह एमसीडी के दस्ते को लेकर वहां पहुंची और साफ सफाई कराई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में केजरीवाल के पार्षद फोटो डाल सफाई के लिए अलख जगा रहे, साध रहे भाजपा पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details