नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वेस्ट दिल्ली के हरिनगर का बी ई ब्लॉक में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. इलाके को नया कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ब्लॉक में 10 कोरोना मरीज
राजधानी में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है और वेस्ट दिल्ली में कोरोना के कई नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से यहां लगातार नए कंटनेमेंट जोन बन रहे हैं. अब हरिनगर का बी ई ब्लॉक नया कंटेनमेंट जोन बना है. जहां एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ इलाके के लोगों में हड़कंप मचा है.
तैनात किए गए सिविल डिफेंसकर्मी
एक साथ इतने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत इलाके को सील करने का आदेश दिया है. इसके बाद सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने इस इलाके को सील कर दिया, ताकि आसपास और कोरोना ना फैले.
सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने इलाके में आने वाले लोगों को साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगले आदेश तक कोई भी व्यक्ति इस कंटेनमेंट जोन से बाहर ना निकले. साथ ही इस बात की भी चेतावनी दी कि कोई बाहर से भी इस जोन में नहीं आए. कोई भी व्यक्ति इस बात का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी.
लोगों को ये भी जानकारी दी गई कि उन्हें किसी भी तरह की कोई जरूरत होती है. इसके लिए सिविल डिफेंस कर्मी सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक यहां मौजूद रहेंगे और लोगों की मदद करेंगे. साथ ही किसी को मेडिकल इमरजेंसी होती है. उसके लिए डीएम वेस्ट ऑफिस ईमेल आईडी भी दी गई.