नई दिल्लीःद्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell of Dwarka District) की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार (African smuggler arrested) किया है. पुलिस ने उसके पास से करीब 50 लाख कीमत की फाइन क्वालिटी की एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद की है. इसके साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल संदीप, अश्विनी और अन्य की टीम ने इस मामले का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. ड्रग तस्कर के पास से 55 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस टीम को इस ड्रग तस्कर के बारे में सूचना मिली थी कि यह उत्तम नगर के 40 फूटा रोड स्थित चौधरी प्रोपर्टी के पास किसी को एम्फेटामिन की डिलीवरी करने के लिए आने वाला है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया.